Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के क्रम में वैशाली जिला को 276 करोड़ 80 लाख रुपये की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 344 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके अंतर्गत 113 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से 118 योजनाओं का उद्घाटन तथा 163 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से 226 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड स्थित नगवां ग्राम पंचायत में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत सौंदर्गीकृत कराए गए पोखर का मुआयना किया एवं पोखर में मछली का जीरा छोड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से यह पोखर बन गया है. हमलोग जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पूरे बिहार में सार्वजनिक कुओं, तालाबों, पोखरों आदि का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण करा रहे हैं. जीवन के लिए जल अति आवश्यक है. जल का संरक्षण करना हर व्यक्ति का दायित्व है. वैशाली जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत निर्मित 11 जलाशयों को जीविका संपोषित ग्राम संगठनों को अगले पांच वर्षों के लिए निःशुल्क आवंटित किया गया. साथ ही इन जलाशयों के रखरखाव के लिए संबंधित ग्राम संगठनों को प्रारंभिक राशि 31 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति पत्र एवं जीविका पोषण ई-रिक्शा की चाबी मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया.
मुख्यमंत्री ने वैशाली जिला से संबंधित विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के ग्राम नगवां में आदर्श पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. लोकार्पण के पश्चात् नवनिर्मित आदर्श पुस्तकालय का मुआयना कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री ने आदर्श पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र की चाबी प्रदान की. राजकीय मध्य विद्यालय नगवां के प्रांगण में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 11 हजार 160 स्वयं सहायता समूहों को 135 करोड़ रूपये का सांकेतिक चेक, 1253 सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लाभार्थियों को 4 करोड़ 50 लाख रुपये का सांकेतिक चेक एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का स्वीकृति पत्र लाभुकों को प्रदान किया. स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाओं की स्थिति में काफी बदलाव आया है. स्वयं सहायता समूहों से जुड़नेवाली महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाता है. पहले महिलाएं घर से बाहर नहीं निलकती थी. अब वे बेधड़क अपना कारोबार कर रही हैं. ठीक ढंग से लोगों से बाते भी करने लगी हैं. यह देखकर मुझे काफी खुशी होती है.
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने वाया नदी में गाद की समस्या के मद्देनजर मौना पुल से वाया नदी का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मैप के माध्यम से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने वाया नदी के प्रवाह क्षेत्र एवं उसके वर्तमान स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वाया नदी में गाद की समस्या को दूर कराने के लिए इसकी उड़ाही कराइये. इस नदी के दोनों तरफ इसके बांध को ऊंचा कराकर उसे सुदृढ कराएं, ताकि नदी में ठीक ढंग से जल प्रवाहित हो सके.
मुख्यमंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महनार का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर डिस्पेंसरी, प्रधानाचार्य कक्ष, आईएमसी अध्यक्ष कक्ष, उप प्रधानाचार्य कक्ष का जायजा लिया एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा छात्रावास के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. आईटीआई प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया. स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को पुष्प भेंटकर उनका अभिनंदन किया. आईटीआई प्रांगण में महनार अनुमंडल से संबंधित विकासात्मक कार्यों का रिमोर्ट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.