Ranchi: हाइवा कम्पनी के गार्ड के गेट नही खोलने पर फायरिंग में शामिल दो पूर्व कर्मी को सराईकेला जिले के आरआईटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अरोपी मे समीर कुमार झा और सर्वजीत शर्मा का नाम शामिल है. दोनो आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा, 2 गोली, घटनास्थल से बरामद किया गया गोली का पिलेट और घटना में प्रयुक्त बाइक (JH 058E 5847) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 4 जनवरी को हाईवा कम्पनी में असिस्टेंट एचआर संजय कुमार गुप्ता के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि विगत 4 जनवरी की रात करीब 08 बजे कम्पनी में भूतपूर्व सिक्यूरिटी सुपरवाईजर समीर कुमार झा और क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा जबरन कम्पनी में आकर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को गाली गलौज करने, धमकाने, कम्पनी का गेट नहीं खोले जाने पर गार्ड को लक्षित कर फायर करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस दोनो आरोपी के विरुद्ध आरआईटी थाना (कांड सं0-01/25) BNS एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया. वही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर देशी कट्टा, गोली एवं सर्वजीत शर्मा का बाइक बरामद किया गया.