Ranchi: चाइबासा में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर 7 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है. जिसे सुरक्षाबल और स्थानीय लोगो की मदद से मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना चाइबासा जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी गांव स्थित राधाबेड़ा जंगल की है. यहां के जंगलों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था. मंगलवार को महिला और बच्ची जंगल मे सियाल पत्ता तोड़ने गई थी.
चाइबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. उंन्होने कहा इस पुरे घटना क्रम में चाईबासा पुलिस एवं सभी सुरक्षा बल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते है. पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा IED का प्रयोग किया जा रहा है. IED विस्फोट में ग्रामीणों को लक्षित करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा.
<span;> <span;>
<span;>