Ranchi: बर्थडे पार्टी में शामिल होने पलामू पहुंचे पांडेय गिरोह से जुड़े दो अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वही इस गोलीबारी में दो लोग घायल भी हुए है. जिसे इलाज के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार देर रात की है. चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान दीपक साव और भरत पांडेय के रूप में कई गई है. गैंगवार में घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जताया जा रहा है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक दीपक साव और भरत पांडेय चैनपुर के गरदा मौसेरे भाई के बच्चे के बर्थडे पार्टी में शामिल पहुंचे थे. रविवार की देर रात अपराधी पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में दीपक और भरत की मौके पर मौत हो गई. जबकि घर के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. दोनो मृतक रामगढ़ के पांडेय गिरोह से जुड़े थे. दोनों अपराधी पांडेय की ओर से अलग हुए थे. इसके बाद पांडेय गिरोह पर हमला भी किया था. झारखण्ड के वांटेड अपराधी में शामिल दोनों मृतक एक अलग से गिरोह खड़ा कर लिया था. भरत पांडेय 22 दिसंबर को जेल से बाहर निकला था. दीपक और भरत पर रामगढ़, हजारीबाग, राँची में कई मामले दर्ज है. दीपक कभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed