Ranchi: लूटपाट के नियत से ट्रक चालक और खलासी को गोली मारकर जख्मी करने में शामिल एक नाबालिग समेत आधा दर्जन आरोपी को धनबाद के केन्दुआडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में गौतम भुईया उर्फ भदुआ, राहुल मोदी उर्फ छेला, सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटु, कल्लु पासी, सुजीत कुमार उर्फ सुकरा राम और एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है. सभी आरोपी केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी पिस्टल और दो गोली पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 30 दिसम्बर को केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर कुसुन्डा पेट्रोल पम्प के पास काली बरती मोड़ में अज्ञात अपराधियों ने ट्रक ड्राईवर उमाशंकर सिंह व खलासी नितीष कुमार को लुटपाट के नियत से गोली मारकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर केन्दुआडीह थाना (काण्ड संख्या- 130/2024) बीएनएस और एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. वही डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस की गठित टीम घटना में शामिल नाबालिग समेत आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया गया. सुकरा उर्फ सुजीत राम का के विरुद्ध केन्दुआडीह थाना में आठ व धनसार थाना में तीन मामला दर्ज है.