Ranchi: धनबाद के करकेन्द हटिया मंदिर के पास घटना को अंजाम देने के लिये बैठे दो अपराधी को पुटकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में मोनु कुमार यादव और दिपू पाण्डेय का नाम शामिल है. दोनो आरोपी पुटकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि पुटकी थाना (काण्ड सं0-115/24) में दर्ज मामले का आरोपी मोनु कुमार यादव अपने साथी के साथ करकेन्द हटिया मंदिर के पास बैठा हुआ है और उसके पास हथियार है. कोई अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. तो दोनो आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर मोनु कुमार यादव के पास से 7.65 एमएम का 2 गोली, दिपू पाण्डेय के पास से 7.65 एमएम का 2 गोली बरामद हुआ. एवं इनके निशानदेही पर राजकुमार भारती के घर से 1 देशी कट्टा बरामद किया गया. इस सम्बंध में पुटकी थाना (कांड सं0-04/25) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.