Ranchi: रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रीज पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अमन श्रीवास्तव गिरोह के तीन गुर्गा को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी होटवार जेल में बंद गिरोह के अपराधी के कहने पर मीटिंग करने के लिए ऐलेक्सा रिसोर्ट पहुंचे थे. गिरफ्तार आरोपी में पतरातू थाना क्षेत्र के दीपक कुमार, शहादत अंसारी, एहसान अंसारी और एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 9 MM का 1 देशी पिस्टल, 2 गोली, स्कॉर्पियो (JH 01 DC 5893), एक कार, सुजुकी Fronx (JH01 FH 8859) और आधा दर्जन मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को जानकारी देते हुए रामगढ़ एसपी ने बताया कि 10 दिसम्बर को पतरातु थाना क्षेत्र में MGCIL कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाई ओवर ब्रीज पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा फायरिंग करायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पतरातु थाना क्षेत्र स्थित ऐलेक्सा रिसोर्ट में MOCPI कंपनी के प्रतिनिधि के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य मीटिंग करने वाले है. सूचना पर पतरातू एसडीपीओ के के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को सादे लिवास में ऐलेक्सा रिसोर्ट कैंपस तालाटांड में तैनात किया गया. तैनात पुलिस पदाधिकारी संदेह के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया, तो वे अपना नाम पता छुपाने लगे तथा वहाँ से चलाकी से भागने का प्रयास किये. पुलिस दीपक कुमार और शहादत अंसारी को दबोच लिया. तलाशी लेने पर 9 mm का लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस को पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उक्त मीटिंग की प्लानिंग होटवार जेल में बंद अमन श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी, अमन श्रीवास्तव, शिव शर्मा, रतन सिंह के द्वारा तैयार किया गया था. इन लोगो को मीटिंग कर लेवी की राशि तय करना था. मीटिंग को अंजाम देने के लिए ऐलेक्सा रिसोर्ट के बाहर 3 लोग रेकी कर रहे थे. जिसमें से एहसान अंसारी और एक विधि विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया. इस संबंध में पतरातु थाना (कांड संख्या 02/2025) में BNS व Arms Act में मामला दर्ज किया गया. दीपक कुमार पर पतरातु थाना में तीन मामला दर्ज है जबकि शहादत अंसारी पर पतरातु थाना में तीन मामला दर्ज है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed