Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले को दो आरोपी को राज्य स्तरीय महिला सुरक्षा कोषांग की टीम ने गिरफ्तार करवाया है. धुर्वा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक युवती से अपराधियों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में धुर्वा थाना (कांड संख्या-348/24) बीते मंगलवार को अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था. डीजीपी के दिशा-निर्देश में गठित राज्य स्तरीय ‘महिला सुरक्षा कोषांग’ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी शंकर उराँव एवं सूरज कुमार उर्फ दिल्लू को गिरफ्तार करवाया गया. इस घटना को लेकर ‘महिला सुरक्षा कोषांग’ डालसा के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़िता व पीड़ित को नियमानुसार Victim Compensation Scheme के तहत् मुआवजा राशि दिए जाने के लिए अंतरिम राहत की व्यवस्था की गई है. Para-Legal Volunteer (PLV) के अन्तर्गत काण्ड में पीडिता एवं उसके जख्मी भाई को वैद्यानिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है. DLSA की विशेष टीम पीड़िता एवं उसके जख्मी भाई से मुलाकात कर वांछित कार्रवाई कर रही है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed