Ranchi: हजारीबाग में पत्नी से विवाद के बाद बाइक समेत कुएं में युवक कूद गया. वही युवक को बचाने उतरे अन्य चार युवक समेत पांच की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी करीब एक घंटा बाद ग्रामीणों के सहयोग से पांचों युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. वजी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चरही थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. घटना हजारीबग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव की है. मृतकों में सुंदर करमाली (27वर्ष) पिता-राम प्रसाद करमाली, विनय कुमार (पिता- गोपाल करमाली), पंकज करमाली (पिता-गोपाल करमाली), सूरज भुइयां (24वर्ष ) पिता-महाबीर भुइयां और राहुल करमाली (26वर्ष) पिता-रवि करमाली शामिल हैं. नए साल के पहले दिन इस हादसे से खुशियां मातम में बदल गयीं. जानकारी के मुताबिक एक जनवरी को करीब 12 बजे सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी कि सुंदर करमाली ने अपनी पत्नी रूपा देवी से कहा कि वह कुएं में मोटरसाइकिल से कूदने जा रहा है. कुछ देर बाद वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से घर के आंगन के पास वाले कुएं में कूद गया. रूपा देवी अपने पति सुंदर करमाली को मोटरसाइकिल सहित कुएं में कूदता देख चिल्लाने लगी. रूपा देवी के चिल्लाने के कुछ देर बाद उसी मोहल्ले के दो भाई विनय कुमार और पंकज करमाली भी सुंदर करमाली को बचाने के लिए कुएं में कूद गये. देखते ही देखते सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी अपने मोहल्ले के युवक को बचाने के लिए उसी कुएं में कूद गए. इस तरह एक युवक को बचाने के लिए गांव के ही चार युवक कुएं में कूद गए. इस हादसे में पांचों की मौत हो गयी.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed