Ranchi: खूंटी के बक्सपुर जंगल में पुलिस छापेमारी कर पीएलएफआई के तीन उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. <span;>गिरफ्तार उग्रवादी में गुमला जिले के कमडारा थाना क्षेत्र के कुली निवासी प्रशान्त कुमार उर्फ डब्लू, खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बक्सपुर निवासी कमलेश गोप उर्फ लम्बू और रामदयाल सिंह उर्फ करमदयाल सिंह का नाम शामिल है. पकड़े गये उग्रवादी के पास से 1 देशी कट्टा, 2 गोली, 4 मोबाइल फोन, 14 पीएलएफआई का पर्चा और एक बाइक (JH01EG-3892) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बक्सपुर जंगल में प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम बक्सपुर जंगल में छापामारी कर तीन तीनो उग्रवादी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादी का तलाशी लेने पर देशी कट्टा, गोली, पर्चा समेत अन्य समान बरामद किया गया. इन उग्रवादी के गिरफ्तारी से खूँटी, गुमला, राँची के कई लेवी के कांडों का उदभेदन हुआ है. उग्रवादी प्रशान्त कुमार पर खूंटी के तोरपा और जरियागढ़ थाना में पांच मामले दर्ज है. जबकि कमलेश कुमार पर जरियागढ थाना में एक मामला दर्ज है.