Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा देर रात्रि ठंड को देखते हुए रांची शहरी क्षेत्र का भ्रमण करने निकले. इस क्रम में वे खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण करते हुए आश्रय गृह में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई. बढ़ते ठंड को देखते हुए निगम के सभी आश्रय गृहों में बेड, कंबल, पेयजल इत्यादि की बेहतर इंतजाम के साथ तमाम व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया. उनके द्वारा सड़को पर रात्रि में गुजर बसर कर रहे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन वृहद स्तर पर चलाते हुए निकटतम आश्रय गृह में शिफ्ट करने का भी निर्देश दिया गया. ताकि ठंड में सड़को में पर रात्रि में गुजर बसर कर रहे व्यक्तियों को कोई परेशानी ना हो. साथ में उन्होंने जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. इस दौरान नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed