Ranchi: नव वर्ष के प्रथम दिन बुधवार को डीजीपी के कार्यालय कक्ष में नव प्रोन्नत 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी अनुप बिरथरे, पटेल मयूर कनैयालाल, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी चन्दन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा को डीआईजी का बैच लगा कर सम्मानित किया गया.
बता दे कि रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे को आईजी एसटीएफ, जैप डीआईजी पटेल मयूर कनैयालाल अतिरिक्त प्रभार डीआईजी रेल को आईजी मानवाधिकार, विशेष शाखा के एसपी चन्दन कुमार झा को डीआईजी एसआईबी विशेष शाखा, सीआईडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को डीआईजी विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, आईजी अभियान अमोल विणुकांत होमकर, आईजी प्रोविजन पंकोज कम्बोज, आईजी प्रशिक्षण ए विजयालक्ष्मी पुलिस महानिरीक्षक, डीआईजी विशेष शाखा एस कार्तिक, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, डीआईजी एसीबी शैलेन्द्र वर्णवाल, एसपी अभियान अमीत रेणु तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.