Ranchi: रांची स्टेशन के पास मोबाइल छिनतई करने वाले दो आरोपी आरपीएफ ने पकड़ा है. आरोपी में चुटिया थाना क्षेत्र के रौशन महतो और प्रीतम का नाम शामिल है. आरोपी के पास से दो मोबाइल और नगदी बरामद किया है. आरपीएफ के अनुसार 1 जनवरी को रात्रि लगभग 21:30 बजे धुर्वा थाना क्षेत्र के रहने वाले साहिल लकड़ा ने आरपीएफ के ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को बताया कि जब वह रांची रेलवे स्टेशन से अपने परिवार को विदा कर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात लोगो ने उसे घेर लिया और धमकाकर उसका मोबाइल फोन और पैसे छीनने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए. कुछ समय बाद उसने देखा कि वही आरोपी एक अन्य यात्री साहिबगंज निवासी जियाउल हक का मोबाइल फोन और पैसे छीनकर स्कूटी से फरार हो गए. जियाउल मुम्बई जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इस घटना की सूचना मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को मिलने पर उन्होंने आरपीएफ रांची की एक टीम गठित की और चुटिया थाना पुलिस को सूचना दी. पीड़ित साहिल लकड़ा ने मामले को लेकर आरपीएफ के सहयोग से चुटिया थाना में (केस नंबर 01/25) प्राथमिकी दर्ज करवाया.
आरपीएफ और चुटिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दक्षिण रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से दोनों चोरी किए गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई. तीसरा आरोपी पवन कुमार, फरार है. टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई के लिए चुटिया थाना को रिपोर्ट सौंपी.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed