Ranchi: जमीन का सीमांकन के लिये 37 हजार घुस लेते अंचलाधिकारी को रांची एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. वही तलाशी के क्रम में एसीबी ने पुष्पांजली अपार्टमेन्ट स्थित आवास से मिले 11.42 लाख रुपये जप्त किया है. एसीबी के अनुसार पीड़ित ने एसीबी में लिखित आवेदन देकर शहर अंचल अंचलाधिकारी मुंशी राम के विरूद्ध लगाए गए आरोप के संबंध में बताया कि पत्नी के नाम से खाता सं0-150, खेसरा स0-415 बी मौजा सिरम टोली चुटिया थाना नं0-210 शहर अंचल कुल रकबा 3 क‌ट्ठा 08 छटाक जमीन अपर चुटिया, सरदार गली भट्टी टोली में है. उक्त जमीन का सीमांकन कराने के लिए मापी वाद सं0-6/2023-24 4 जून 2024 के माध्यम से चौहदी में आने वाले व्यक्तियो को अपने जमीन के कागजातो के साथ सुनवाई में उपस्थित होने के लिए सुचित किया गया था सुनवाई के उपरान्त रांची एसडीओ 31मार्च 2023 के माध्यम से शहर अंचल अधिकारी को उक्त जमीन का सीमांकन कराकर समस्या का समाधान करने का आदेश दिया गया था. अंचलाधिकारी जमीन का कागजात देखने के उपरांत परिवादी को सरकारी सीमांकन फीस जमा करने के लिए आदेशित किया गया. परिवादी प्रथम बार 21 दिसम्बर 2023 को सरकारी सीमांकन फीस जमा किया गया, परन्तु शहर अंचल अधिकारी द्वारा सीमांकन नही कराने पर पुनः परिवादी द्वारा उसी जमीन का सीमांकन कराने के लिए 11 जून 2024 को सरकारी सीमांकन फीस जमा किया गया. इस तरह एक ही जमीन का सीमांकन कराने के लिए परिवादी द्वारा दो बार सरकारी फीस जमा किया गया. 27 दिसम्बर 2024 को समय करीब 2 बजकर 20 मिनट पर अंचलाधिकारी मुंशी राम अपने मोबाइल से परिवादी को फोन कर सिरम टोली चौक बुलाया गया और उक्त जमीन का सीमांकन कराने के एवज में राशि 37,000 रूपया रिश्वत की मॉग की गई.  एसीबी जब आवेदन का विधिवत सत्यापन के उपरान्त अंचलाधिकारी मुंशी राम पर आरोपों को सत्य पाया एवं वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी थाना (कांड संख्या-01/2025) में मामला दर्ज कर आरोपी अंचलाधिकारी मुंशी राम को 37,000 रूपये रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ अंचल कार्यालय से गिरफ्तार किया. एवं वर्तमान पता पुष्पांजली अपार्टमेन्ट स्थित मंशी राम के आवास का तलाशी में 11,42000 रुपये जप्त की गई है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed