Ranchi: धनबाद पुलिस ने स्टेशन रोड बाघमारा स्थित घर में छापेमारी कर गांजा ओर शराब बरामद किया है. वही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान गीता देवी के रूप में कई गई है. महिला कब घर से 12.60 किग्रा गांजा, 6330 रूपया, मोबाईल और करीब 30 लीटर महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि बाघमारा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में भारी मात्रा में अवैध गांजा का खुदरा एवं थोक बिकी किया जाता है. सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम स्टेशन रोड बाघमारा में गीता देवी (उम्र 40 वर्ष) पति संजय साव के घर पर छापामारी किया तो 12.60 किग्रा गांजा, 6330 रूपया, 1 मोबाईल तथा 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. मामले को लेकर बाघमारा थाना (काण्ड सं0-63/24) में बीएनएस की धारा-274/275/291, 20बी0 (ii), एनडीपीएस एवं 47 ए एक्साईज एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया