Ranchi: झारखंड सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 28 अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. इनमे 25 प्रतीक्षारत डीएसपी को भी जगह मिली है. जबकि 3 का तबादला किया गया है. इनमे राहुल देव बड़ाइक को एएसपी अभियान गढ़वा, सुरजीत कुमार को एएसपी अभियान गिरिडीह, रतिभान सिंह को डीएसपी मुख्यालय कोडरमा, रणवीर सिंह को डीएसपी मुख्यालय सिमडेगा, अखिल नीतीश कुजूर को डीएसपी मुख्यालय खूंटी, राकेश नंदन मिंज, सुधीर कुमार अंजनी कुमार तिवारी, दीपक कुमार, आशीष कुमार महली, आनंद ज्योति मिंज को डीएसपी एसटीएफ रांची, संतोष कुमार मिश्र, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार राम, हिमांशु चंद्र मांझी को डीएसपी स्पेशल ब्रांच, वेंकटेश कुमार डीएसपी मुख्यालय देवघर, श्री नीरज डीसीपी ट्रैफिक जमशेदपुर, रोहित कुमार रजवार, अंकित राय को एटीएस डीएसपी, अजय कुमार केसरी को डीएसपी आईआरबी-3, संदीप कुमार गुप्ता को डीएसपी आईआरबी-4, भूपेंद्र रावत को डीएसपी आईआरबी-2, मंगल सिंह जमुदा और सुमित सौरभ लकड़ा को डीएसपी एसीबी, राजेश कुमार सिंह को डीएसपी रांची रेंज डीआईजी कार्यालय, संजय कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय जामताड़ा और दिनेश लाल को डीएसपी डीआईजी कार्यालय दुमका में पदस्थापित किया गया है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed