Ranchi: राज्य सरकार ने हजारीबाग सदर एसडीपीओ कुमार शिवशिष को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया है. वही प्रतीक्षारत रहे आधा दर्जन आईपीएस को जगह दी गई है. इनमे पारस राणा को एएसपी अभियान चाइबासा, राकेश सिंह को एएसपी अभियानपलामू, ऋत्विक श्रीवास्तव कोएएसपी अभियान चतरा, एस मो याकूब को हुसैनाबाद एसडीपीओ, ललित मीणा को चैनपुर एसडीपीओ, अमित आनंद को हजारीबाग एसडीपीओ बनाया गया है. गृह विभाग में इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.