Ranchi: झारखंड पुलिस ने वर्ष 2024 की उपलब्धि को मंगलवार को मीडिया समक्ष रखा. आईजी अभियान एवी होमकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस के उपलब्धि के बारे में जानकारी दी. वर्ष 2024 में 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, इनमे 1 सैक सदस्य, 2 जोनल कमान्डर, 6 सब जोनल कमान्डर, 6 एरिया कमान्डर शामिल हैं. इन गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध राज्य सरकार द्वारा 36 लाख रूपये ईनाम की राशि घोषित की गई थी. 24 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. जिसमें 4 जोनल कमान्डर, 1 सब जोनल कमान्डर, 3 एरिया कमान्डर तथा 1 सदस्य शामिल हैं. सरेंडर नक्सलियों के विरूद्ध राज्य सरकार द्वारा 41 लाख रूपये ईनाम की राशि घोषित की गई थी. वही पुलिस मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए. बता दे कि चतरा जिला में 7/8 फरवरी को उग्रवादियों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ में चतरा जिला बल के 2 पुलिस कर्मी शहीद एवं एक जवान घायल हुए थे. इस कांड के मुख्य आरोपी टीपीसी सदस्य हरेन्द्र गंझू को 9 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. वर्ष-2024 में अब तक नक्सलियों से 123 हथियार बरामद किये गये, जिसमें पुलिस से लुटा गया 35 हथियार एवं रेगुलर हथियार-7 और देशी हथियार-81 शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 5234 गोली, विस्फोटक पदार्थ-246.40 किग्रा एवं 13.39 लाख रूपये लेवी की राशि की बरामदगी की गयी तथा नक्सलियों द्वारा बिछाये गये 239 आईईडी को बरामद कर विनिष्ट किया गया.

अलकायदा के 4 आतंकवादी समेत 158 संगठित गिरोह के अपराधी को एटीएस ने किया गिरफ्तार

इस वर्ष एटीएस ने कार्रवाई करते हुए अलकायदा के 4 आतंकवादी समेत 158 संगठित गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया है. एटीएस के साथ संयुक्त टीम भिन्न-भिन्न जिलों से अलकायदा (AQIS) AL- Qaida in the Indian Subcontinent के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. वही झारखण्ड में संगठित अपराध से संबंधित 97 काण्ड प्रतिवेदित हुए, जिसमें 154 संगठित गिरोह के अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इनमे 41 पाण्डेय गिरोह, 43 अमन साव गिरोह, 4 प्रिंस खान गिरोह, 1 सुजित सिन्हा गिरोह, 3 अमन श्रीवास्तव गिरोह, 4 अखिलेश सिंह गिरोह एवं 58 अन्य शामिल है. गिरफ्तार अपराधियो के पास से 5 हथियार, 67 गोली, 1 देशी बम, 9 पीस मोबाईल फोन, 2 बाइक एवं 63,000 रूपया बरामद किया गया. इन गिरफ्तारी में संगठित अपराधिक पांडे गिरोह के सेकेंड-इन-कमांड, फरार 25 हजार का इनामी अपराधी गोविंद राय भी शामिल है. इसके अतिरिक्त एटीएस झारखण्ड पर्यटन विकास निगम एवं झारखण्ड राज्य विद्युत कर्मचारी मास्टर ट्रस्ट से संबंधित कांड में 7 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 1,22,90,500 रूपये के साथ करीब 15 लाख रूपये के आभूषण बरामद किया है. साथ ही 47,20,02,373 रूपये को फ्रीज किया गया.

साईबर अपराध एवं प्रतिबिम्ब एप से संबंधित उपलब्धियाँ

वर्ष-2024 में अब तक साईबर अपराध से संबंधित 1295 कांड प्रतिवेदित हुए. इन कांडो में 971 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 2118 मोबाईल फोन, 2905 सिम कार्ड, 606 एटीएम कार्ड, 165 भिन्न बैंको के पासबुक, 45 भिन्न बैंको के चेकबुक, 52 लैपटॉप, 12 चार पहिया वाहन, 70 अन्य वाहन के साथ 8,17,84,714 रूपये नगद बरामद कर जप्त किए गये एवं 77,20,513 रूपये फ्रिज किये गये.
साईबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रतिबिम्ब एप का सार्थक प्रयोग करते हुए वर्ष 2024 में राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में कुल 274 कांड प्रतिवेदित हुए. इन कांडो में 898अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 2501 सिम कार्ड, 1774 मोबाईल फोन बरामद कर जप्त किए गए. इसके अतिरिक्त 66.43 करोड़ रूपये फ्रीज किया गया तथा 3,27,93,077 रूपये पीड़ित को उपलब्ध कराई गई.

मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई से 1.82 करोड़ बरामद, 3974.985 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया गया नष्ट

वर्ष-2024 में मादक पदार्थ की रोकथाम का सार्थक प्रयास करते हुए प्रभावी नियंत्रण लगाया गया और उससे संबंधित राज्य में 788 कांड प्रतिवेदित हुए, जिसमें 1362 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. तथा 1407.1 किग्रा अफीम, 18.290 किग्रा ब्राउन शुगर, 36.45 ग्राम हेरोइन, 4251.2 किग्रा गांजा, 55333.54 किग्रा डोडा, नशे के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले 7115 टैबलेट, 4434 कैप्सूल, 10222 बोतल कफ सिरप, 1720 पीस इंजेक्शन एवं 1,82,51,950 रूपये बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त 3974.985 एकड़ की भूमि में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया.
डीजीपी के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस की पूरी टीम आने वाले नये वर्ष में झारखण्ड राज्य को अपराध एवं उग्रवाद से मुक्ति दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. झारखण्ड पुलिस समस्त झारखण्ड को अपराधमुक्त बनाने के लिए काफी सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए आने वाले वर्ष में भी आम नागरिकों के समस्त समस्याओं के निराकरण एवं बेहतर समाज निर्माण करने के लिए लगातार अग्रसर है.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed