Ranchi: आलोक जी गिरोह के नाम पर करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्र में जान मारने एवं गाड़ी जलाने की धमकी देकर रंगदारी मांगने में शामिल एक अपराधी को खलारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खलारी थाना क्षेत्र के गुलजारबाग निवासी आरोपी बंटी कुमार के पास से एक देशी कट्टा, दो गोली और एक मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीते कुछ दिनों से खलारी, पिपरवार, एवं आस- पास के थाना क्षेत्रो में गोलीबारी एवं आगजनी की घटना घट रही थी. जिसमें आलोक गिरोह ने अपनी जिम्मेवारी ली थी. खलारी थाना क्षेत्रा में 29 नवम्बर को सेलेरी लोड कर रहे सेलेरी गाडी व 22 दिसम्बर को तीन हाईवा में आग लगा दिया गया एवं मजदूर एवं चालको से मारपीट कर फायरिंग की गयी थी. आलोक गिरोह के द्वारा दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में पिपरवार थाना क्षेत्र में भी एक हाईवा जला दिया गया था. पुलिस लगातार इस संबंध में कार्रवाई कर छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुआ कि पुरनीराय स्थित निर्मल महतो चौक पर दिनांक 22 दिसम्बर की आगजनी घटना में शामिल अपराधी में से एक अपराधी को हुटाप मोड के पास देखा गया है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हुटाप के कब्रीस्तान के पास से बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी ने सभी घटनाओं में शामिल होने की बात अपने स्वीकारोक्ति बयान बताया है. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों का भी पहचान हो चुका है, जिनके विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रहा है. इनलोगो ने मिलकर “आलोक जी” नाम का गिरोह बनाया है और उसी नाम से लगातार खलारी, पिपरवार, मंक्लुस्कीगंज, केरेडारी, बुढमू एवं आस-पास के क्षेत्रों में जान मारने एवं गाड़ी जलाने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही है. एवं उपरोक्त घटनाओं को अनजाम दिया गया है. गिरफ्तार बंटी कुमार के पास से देशी कट्टा दो गोली एवं एक मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया. इस संबंध में खलारी थाना (कांड सं0 118/24) आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पर खलारी थाना में तीन मामला दर्ज है.