Ranchi: राजधानी रांची के पंडरा इलाके में सोमवार को हुए लूट व गोलीकांड के बाद मंगलवार को घटनास्थल पर आईजी अखिलेश झा पहुंचे. कांड का खुलासा के लिए पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिया. आईजी अखिलेश झा मेडिका अस्पताल पहुंचकर घायल सुमित का हालचाल जाना. उन्होंने सुमित के साहस का भी प्रशंसा किये.
बता दे राजधानी रांची के पंडरा ओपी के ओटीसी ग्राउंड के पास आईसीआईसीआई बैंक के सामने बीते सोमवार को करीब 12:45 बजे व्यवसायी नीरज गुप्ता के कर्मी सुमीत गुप्ता से 13 लाख रुपये छिनतई कर फरार हो गया. 3 की संख्या में आये अपराधियो ने बल पूर्वक 13,00,000 रूपया की छिनतई की घटना से अंजाम दिया. छिनतई की घटना का एक व्यक्ति के विरोध करने पर अपराधियो ने सुमित नामक व्यक्ति को 1 गोली मारी. जिसमें वह घायल हो गया. घायल व्यक्ति वर्तमान में ईलाजरत है, जो खतरे से बाहर है. उक्त घटित घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा कांड का त्वरित उद्भेदन करने, घटना में शामिल अपराधियों की गिफ्तारी हेतु SIT का गठन किया गया है. अनुसंधान के क्रम में एक अज्ञात अपराधी का फोटो सीसीटीवी में पाया गया है. पुलिस आम जनों से अपील किया है कि समाज हित में संबंधित अपराधी का सूचना देकर प्रशासन को सूचित करें. सूचना देने वाले को 20000 रूपया का उचित ईनाम दिया जायेगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. वही घटनास्थल क्षेत्र में तैनात गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.