Ranchi: लंबे समय से चल रहे विवाद और हाल में हुए मारपीट का बदला लेने के लिये कदमा में आलोक भगत की हत्या की गई थी. जमशेदपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपी भी गिरफ्तार किया है. आरोपी में आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार उर्फ भीके बाबा, पंकज साव, शक्ति विभर उर्फ बच्चा और विकास सिह का नाम शामिल है. सभी आरोपी कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर 3 देशी कट्टा, 1 गोली एवं 3 खोखा पुलिस ने बरामद किया है. आकाश सिंह और मृतक के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. करीब एक माह पूर्व आकाश सिंह और मृतक के बीच मारपीट हुई थी इसका बदला लेने के लिए घटना से एक दिन पूर्व रेकी किया गया और दूसरे दिन अंजाम दिया गया. मृतक और आरोपी दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मृतक के भाई मनोज कुमार भगत के लिखित आवेदन के आधार पर अपने छोटे भाई आलोक कुमार भगत की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, मोहित सिंह, राजन सिंह, विकास सिंह, मनीष पाण्डेय, सुमित सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. डीएसपी मु-2 व सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. छापामारी दल के सदस्यों द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 48 घंटे के अन्दर कांड में संलिप्त आरोपी को कांड में प्रयुक्त हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया.