Ranchi: अरगोड़ा अंचल अधिकारी के लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज किया है. फागु साहू व उसके पुत्र के विरुद्ध अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अंचल कार्यालय अरगोड़ा में 19 दिसम्बर को दोपहर करीब 3:40 बजे फागु साहु पिता गजपत साहु व उनका पुत्र अंचल कार्यालय में आकर धमकी देने लगे कि मेरा काम क्यो नहीं कर रहे हैं. मैने (सीओ) कहा कि साईट नहीं काम कर रहा है. जिस कारण कार्य नहीं हो पाएगा दुसरे दिन कार्य होगा. तब फागु साहु व उनका पुत्र के द्वारा धमकी दिया गया कि कार्य नहीं करियेगा तो कार्यलय बंद करवा देगें. यह कहते हुए कार्यालय में हल्ला करने लगे और कहने लगे कि और आदमी को बुला रहे है. अभी इस कार्यालय में ताला लगाते है. मै बोला कि हल्ला मत करो और जाओ कल आना साईट चलेगा तो कर देगें पर उन लोगो के द्वारा बार बार यही कहते हुआ हल्ला किया जा रहा है कि कार्यालय में ताला लगा देगे और गाली-गलौज किया जाने लगा.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed