Ranchi: मादक पदार्थों पर ब्रेक के लिये के गृह सचिव व डीजीपी ने आला अधिकारियों के साथ समीक्षा की. चतरा समाहरणालय में गृह सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने संयुक्त रूप से चतरा जिले में अवैध अफीम की खेती के उन्मूलन और निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए कई बिन्दुओं पर विमर्श किया गया. Commercial quantity में बरामद लंबित मामलों के कारणों का निवारण करते हुए तत्काल उन काण्डों का निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया. अफीम की खेती की रोकथाम के लिए पुलिस एवं वन विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कठोर कार्रवाई करे. एसपी चतरा, हजारीबाग, रांची, लातेहार में अफीम की खेती को लेकर काफी बुरी तरह से प्रभावित हैं. इन जिलों में पूर्ण रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.
समीक्षा में हुआ खुलासा कि विनष्टीकरण के बाद नही दर्ज की जाती है प्राथमिकी
समीक्षा में बताया गया कि प्रायः यह देखा गया है कि जहां अफीम की खेती की जाती है, उसे विनष्टिकरण के पश्चात थाना में सन्हा दर्ज किया जाता है. जो उचित नहीं है. जिस भी भूमि पर अवैध अफीम की खेती का विनष्टिकरण किया जाता है, तो उसके आलोक में निश्चित रूप से प्राथमिक दर्ज की जाना सुनिश्चित किया जाए. विशेष शाखा से प्राप्त सूचना पर यदि कोई थाना प्रभारी वांछित कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. एनडीपीएस के पूर्व में दर्ज कांडों के आरोपी का सत्यापन नियमित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे कि वे वर्तमान में कारावास में हैं या जमानत पर बाहर हैं. इन आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनकी वर्तमान आय के स्रोत की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें. जो लगातार एनडीपीएस से संबंधित कांडों के आरोपी रहे हैं उनका डोसियार खोला को कहा है. अफीम की खेती के मद्देनजर प्री कल्टीवेशन कार्यक्रम जैसे ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक करना, जागरूकता अभियान चलाना और स्कूल एवं कॉलेज में अफीम के दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित किया जाए. चतरा, हजारीबाग, लातेहार समेत अन्य मादक पदार्थ से ग्रसित जिलों में जिला de-addiction centre स्थापित करने के लिए अपने संबंधित डीसी से समन्वय स्थापित करते हुए अग्रतर कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे. चतरा, हजारीबाग, लातेहार एवं ग्रामीण एसपी रांची नेशनल हाईवे पर स्थित होटल एवं ढाबों की नियमित रूप से जांच करना सुनिश्चित करेंगें ताकि होटल या ढाबे अवैध मादक पदार्थ जैसे जहरीले पदार्थ का क्रय-विक्रय तो नहीं कर रहे हैं. साथ ही अगर किसी तरह का साक्ष्य मिलता हैं तो सरगना के संबंध में वांछित जानकारी एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में उपस्थित एसपी को NCORD की बैठक में शामिल होना के लिए कहा गया है. चतरा में अवैध अफीम के विरुद्ध प्रभावी करवाई के लिए एसपी को एनडीपीएस थाना खोलने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है.
इस बैठक के दौरान गृह सचिव, डीजीपी के अतिरिक्त अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रवि रंजन, आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर, आईजी सीआईडी असीम विकांत मिंज, आईजी बोकारो जॉन माइकल एस राज, डीआईजी हजारीबाग सुनील भास्कर, विशेष शाखा के डीआईजी कार्तिक एस, एसपी, एसपी, विशेष शाखा, एसपी एसआईबी एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों सहित डीसी चतरा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, डीएसपी, इंस्पेक्टर एवं सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना प्रभारी उपस्थित रहें.