Ranchi: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली और महिला थाना के चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमे कोतवाली थाना के एएसआई सनातन हेम्ब्रम, मुंशी अविनाश कुमार, महिला थाना के एएसआइ उषा कुमारी और उर्मिला कोरबा का नाम शामिल है.
बता दे कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ सीसीटीवी में कैद छेड़खानी का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री ने सख्ती से कार्रवाई कर जल्द सूचित करने का आदेश रांची पुलिस को दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी. वही आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को 10000 रूपया का ईनाम देने की घोषणा पुलिस की थी. आरोपी मो फिरोज अली को पुलिस लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.