Patna: तस्करों से मिलीभगत के आरोप में कैमूर उत्पाद विभाग के दो एएसआई समेत तीन कर्मी को आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. वही प्रभारी उत्पाद अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक 7 दिसम्बर को कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जुपुर पोखड़ा में मद्यनिषेध टीम पर वाहन जाँच के दौरान हमला किये जाने की मुख्यालय को सूचना मिली थी. सूचना पर आयुक्त उत्पाद रजनीश कुमार सिंह मुख्यालय स्तर से संयुक्त दल का गठन कर सम्पूर्ण मामले की गहन जाँच करायी. जाँच रिपोट में प्रथम दृष्टया पाया गया कि कैमूर के मद्यनिषेध जाँच टीम का कार्यकलाप संदेहास्पद पाया गया. सम्पूर्ण मामले की समीक्षा के उपरान्त आयुक्त उत्पाद कैमूर के प्रभारी अधीक्षक मद्यनिषेध शैलेन्द्र कुमार को कर्त्तव्य में लापरवाही एवं दोषी कर्मियों को बचाने तथा मुख्यालय को भ्रामक प्रतिवेदन भेजने के आरोप में हटा दिया गया है. एवं कैमूर के छापामारी दल में शामिल दो सहायक अवर निरीक्षक रामानन्द प्रसाद एवं संजय कुमार सिंह तथा मद्यनिषेध सिपाही अनिल कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. इन सभी पर नियम विरुद्ध जाँच करने एवं स्थानीय तस्करों से मिली भगत का प्रथम दृष्टया आरोप है. प्रभारी अधीक्षक मद्यनिषेध से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है एवं तदोपरान्त उनपर अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed