Ranchi: सीजीएल परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर हजारीबाग स्थित NH-33 को छात्रों ने जाम कर दिया है. मंगलवार को जेएसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (JSSC-CGL) का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. करीब 3 घँटे तक कोनार पुल के नजदीक जाम कर दिया गया. दोनो तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन छात्रों को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया.