Ranchi: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित रामजन्मनगर बस्ती में 8 दिसम्बर को हुए फायरिंग का खुलासा करते हुए पुलिस दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. आपसी रंजिश और जेल में हुए दुश्मनी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी में कुणाल गोराई और रौशन कुमार शर्मा उर्फ मोहित का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक पिस्टल, चार गोली, एक खोखा और बाइक (JH05DD9378) पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 8 दिसम्बर की रात करीब 10.15 बजे रामजन्मनगर बस्ती में गोली चलाये जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर डीएसपी मुख्यालय-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया. कुणाल गोराई के निशानदेही पर घटनास्थल के पास मेरिन ड्राईव रोड के किनारे झाडी से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, चार गोली एवं एक खोखा बरामद किया गया. दूसरे आरोपी रौशन कुमार शर्मा उर्फ मोहित के घर से बाइक बरामद किया गया. बताया जाता है कि जख्मी राहुल भगत एवं कुणाल गोराई का आपसी रंजिश के कारण जेल में दुश्मनी हुई थी. जिसके कारण यह घटना का अंजाम दिया गया है. राहुल भगत के फर्दबयान के आधार पर दोनों आरोपी के विरूद्ध कदमा थाना (कांड संख्या 205/24) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट के विभिन्न धारा में मामला दर्ज किया गया है.