Ranchi: खूँटी थाना परिसर में डीजीपी के निर्देशानुसार रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले में अफीम की खेती का विनिष्टीकरण, अफीम की खेती के विरूद्व की जाने वाली कार्रवाई एवं NPDS से संबंधित लंबित काण्डों की समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी अमन कुमार, एसडीपीओ, अंचल निरीक्षक, एवं NDPS एक्ट के अनुसंधानकर्ता एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में खूँटी जिले में NDPS Act से संबंधित लंबित काण्डों की समीक्षा तथा अफीम की खेती का विनष्टीकरण, अफीम की खेती के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में एवं डायल 112, महिला थाना में महिलाओं के विरूद्ध अपराध, जगरूकता तथा कोर्ट सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.