Ranchi: पलामू के तिरुदाग के पहाड़ी पर पुलिस के साथ गोली बारी में शामिल टीपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द निवासी उग्रवादी जितेन्द्र सिंह उर्फ मंत्री जी उर्फ अभियंता जी को बाराखाड़ डैम के पास गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार पलामू एसपी से सूचना मिली कि टीपीसी के सक्रिय सदस्य जितेन्द्र सिंह उर्फ मंत्री जी उर्फ अभियंता जी नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम- बाराखाड़ डैम के पास आने वाला है. सूचना पर छत्तरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम बाराखाड़ डैम पास पहुँचा तो देखा कि गिरफ्तार उग्रवादी भोवराहा पहाड़ी के तरफ से चला आ रहा है. जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु साथ गये पुलिस टीम के द्वारा दौड़ाकर उसे पकड़ लिया गया. पुछताछ के क्रम में विभिन्न कांडो में अपना अपराध स्वीकार किया. साथ ही पुलिस को बताया कि 20 मई 2024 को ग्राम सलैया खुर्द में आपसी विवाद को लेकर ग्रामीणों से बेहरमी से मारपीट, 20 अक्टूबर 2024 को ग्राम- तिरुदाग के पहाड़ी पर पुलिस के साथ गोली बारी तथा 4 अप्रैल को छत्तरपुर थाना क्षेत्र के राजडेरवा में टावर कर्मियों के साथ मारपीट में शामिल रहा है. जितेन्द्र सिंह पर पलामू के विभिन्न थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है.