Ranchi: संबलपुर से झारखंड के रामगढ़ जा रही 2 करोड़ के 406.79 किग्रा गांजा को उकरीद नकवाटोली में ट्रक सहित पुलिस ने जप्त किया है. वही दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी में यूपी के श्रावस्ती जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के चन्दा मउ उधरना ठकुराईन निवासी धर्मवीर सिंह और धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा निवासी राजेन्द्र सिंह का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 16 प्लास्टिक के बोरा में करीब 406.79 किलोग्राम गांजा, 2000 रुपया, 2 मोबाईल और कंटेनर ट्रक (NL01N-6915) जप्त किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि उडीसा से राँची की ओर कंटेनर ट्रक NL01N-6915) में गांजा लोड करके ले जाया जा रहा है. सूचना पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राँची-रामगढ़ मार्ग में उकरीद नकवाटोली के पास कंटेनर ट्रक को पकड़ा. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के केबीन के अंदर ड्राईवर सीट के पीछे बने बॉक्स से 16 प्लास्टिक के बोरा में करीब 406.79 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. वही चालक एवं उप-चालक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये बरामद गांजा सम्बलपुर से ला रहे हैं, जिसे टॉल गेट के आगे रामगढ़ में देना था. बरामद गांजा का अनुमानित मुल्य लगभग 2 करोड रुपये है.