Ranchi: गढ़वा पुलिस यूपी नम्बर के कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वही शराब तस्करी से जुड़े तीन इंटरस्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामलानी थाना क्षेत्र स्थित पादरडीह निवासी गणपत लाल, हरियाणा के गुड़गांव जिले के न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित मनोहरनगर निवासी पिंटु सैनी और अमित कुमार का नाम शामिल है. पुलिस मौके ओर से कंटेनर (UP-21-ET-0940), कंटेनर में लोड 750 एमएल के 425 कार्टून में 5100 पीस Mc Dowells की बोतल,  180ml के 190 कार्टून में 9120 पीस, White Blue 180ml के 45 कार्टून में 2160 पीस बोतल,  500 ml Budweiser Magnum का 50 कार्टून मे 1200 पीस, इलेक्ट्रोनिक्स सामान से संबंधित फर्जी दस्तावेज और एक कार (HR-26-DZ-2900) पुलिस ने बरामद किया है. शुक्रवार को गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुरुवार को करीब 11:10 बजे गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि लुधियाना पंजाब से अवैध विदेशी शराब लौट कन्टेनर वाहन की ओर से नगर उंटारी होते हुए बिहार एवं झारखण्ड के अन्य स्थानों पर जाने वाली है. सूचना पर श्री वंशीधरनगर एसडीपीओ के नेतृत्त्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल नगर उंटारी थाना गेट व नगर उंटारी थाना क्षेत्र के सिरिया टोंगर में चेकिंग लगाया गया. तभी चेकिंग के दौरान एक कंटेनर (UP-21-ET-0940) तेजी से आया जिसे चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा रोका गया और कंटेनर में लोड सामान के बारे पुछा गया तो चालक के द्वारा इलेक्ट्रोनिक्स सामान लोड होने की बात बताये और इलेक्ट्रोनिक्स सामान से संबंधित दस्तावेज दिखाया.  चेकिंग कर रहे पुलिस पदाधिकारी द्वारा चालक से कंटेनर खोलकर दिखाने के लिए बोला गया तो चालक ने अवैध विदेशी शराब लोड होने की बात बताये. पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर से बचने के लिए अवैध विदेशी शराब लोड कंटेनर के आगे-आगे कार में दो व्यक्ति स्कोर्ट कर चल रहे थे. दोनो को चेकिंग कर रहे  छापामारी दल द्वारा पकड़ा गया. इस संबंध में नगरउँटारी थाना (कांड सं0-241/2024) में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed