Ranchi: बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले प्रधानाध्यापक से जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्पष्टीकरण मांगा है. नही देने पर लाइसेंस रद्द करने के लिए परिवहन पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी. मामला राजधानी रांची का है. राजकीय मध्य विद्यालय चडरी के प्रधानाध्यपक-सह-निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी प्रेम कुमार से जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्पष्टीकरण मांगा है. जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्र के अनुसार 4 दिसम्बर को करीब 4.00 बजे बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये गये. जो कि यातायात नियमों का घोर उल्लंघन है. आप एक सरकारी कर्मचारी हैं आपको ज्ञात होना चाहिए दोपहिया वाहन में सफर करते समय हेलमेट का उपयोग करना आवश्यक है. इससे स्पष्ट होता है कि आप यातायात नियमों पालन नहीं करते हैं. झारखण्ड यातायात नियमावली के नियमों का पालन एक सरकारी कर्मचारी होने एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक के होने के नाते आपका यह प्रथम कर्तव्य है कि सरकारी नियमों का अक्षरस पालन सुनिश्चित करेंगे. आप सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. आपके एवं आपके परिवार के सुरक्षा के दृष्टिकोण से आपको दोपहिया वाहन में सफर करते समय हेलमेट पहना अनिवार्य है. इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर देना सुनिश्चित करे किस परिस्थति में आपके द्वारा बिना हेलमेट के दोपहिया चलित वाहन में सफर करते पाये गये. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपका चालक लाईसेंस रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को अनुशंसा कर दी जायेगी.