Ranchi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिसा के भुवनेश्वर में कंवेंशन सेंटर लोक सेवा भवन में निमियाघाट के तत्कालीन थानेदार राणा जंगबहादुर सिंह को सर्वश्रेष्ठ तीसरे पुलिस स्टेशन का पुरस्कार दिया. गृह मंत्रालय ने 2024 के लिए इस पुलिस स्टेशन को देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय पुरस्कार के लिए अपराध का पता लगाने की दर, जांच की गुणवत्ता, सामुदायिक जुड़ाव, बुनियादी ढांचे के रखरखाव और मानवाधिकार दिशानिर्देशों के पालन जैसे विभिन्न मापदंडों को ध्यान में रखता है. चयन प्रक्रिया में अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) के माध्यम से कठोर मूल्यांकन शामिल था.
एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में निमियाघाट थाने ने कई व्यवस्थाओं को किया गया था दुरुस्त
गृह मंत्रालय की ओर से पूरे देश के थानों का 150 प्वांइटों के मानक पर निमियाघाट थाना खरा उतरा. यहां हर बिंदु पर कई स्तरों पर जांच व सर्वे केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने की थी. अपराध नियंत्रण से लेकर मामलों का त्वरित निष्पादन और आमजनों के साथ पुलिस का मैत्रीपूर्ण संबंध महत्वपूर्ण है. जिले के तत्कालीन एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार व तत्कालीन थानेदार राणा जंगबहादुर सिंह ने कड़ी मेहनत करते हुए आम जनता से बेहतर संबंध बनाते हुए अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. वर्तमान पुलिस अधीक्षक डा. विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में निमियाघाट थाने ने कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है. जिसके परिणामस्वरूप डीजीपी के निर्देश पर निमियाघाट थाना को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए अनुशंसित किया गया था.