Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के दौरान डीजीपी ने अपने संबोधन में जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने संबंधी पुलिस को संवेदनशील रहने की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही पुलिस का उद्देश्य कानून- व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराधों पर नियंत्रण रखना और समाज में शांति और विश्वास बनाये रखने संबंधी बातें कहीं. अपने संबोधन में जनता के बीच विश्वास और संवाद को मजबूत किये जाने संबंधी बातों को कहा एवं सभी नागरिकों के साथ निष्पक्षता और समानता का व्यवहार और पीड़ित को त्वरित न्याय पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया. विशेष तौर पर महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. साईबर, संगठित अपराधों एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अलग से पुलिस की टीम बनाकर तकनीकी संसाधनों आदि का प्रयोग करते हुए सार्थक प्रयास सुनिश्चित किया जायेगा. झारखण्ड को अपराध मुक्त और सुरक्षित राज्य बनाने का सार्थक प्रयास सुनिश्चित करने संबंधी बातों पर विशेष बल दिया गया.

पदभार ग्रहण के दौरान मुख्यालय डीजी आर के मल्लिक, एडीजी अभियान डॉ संजय आनन्दराव लाठकर, एडीजी आधुनिकीकरण एवं प्रशिक्षण सुमन गुप्ता, आईजी अभियान अमोल विनुकांत, आईजी प्रोविजन पंकज कम्बोज, आईजी प्रशिक्षण अन्नेपु विजयालक्ष्मी, डीआईजी जगुआर इन्द्रजीत महथा, डीआईजी विशेष शाखा कार्तिक एस, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed