Ranchi: आपसी विवाद में अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी को रांची के खरसीदाग ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही अपहृत को भी सकुशल बरामद किया है. धुर्वा के पास सिठियो ब्रिज रिंग रोड से धुर्वा के पास सुमो (JH10AD-6262) से सभी को पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी में राहे थाना क्षेत्र के संजय कुमार महतो, सूरज कुमार स्वांसी, अभिराम महतो, रातू थाना क्षेत्र के अर्पित शर्मा और कांके थाना क्षेत्र के अजय कुमार महतो का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 पीस लोहे का रॉड, एक बाँस का डंडा, 32 फीट लंबा रस्सी, एक कुल्हाड़ी और 5 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि 27 नवम्बर को धुर्वा थाना क्षेत्र के रहने वाली मुन्दरी टोप्पो के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध पति विजय लाल उराँव को WAGONR कार सहित अपहरण करने एवं 5 लाख रूपैये फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय-1 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए सिठियो ब्रिज रिंग रोड के पास एक सुमो को घेरकर जाँच किया तो वाहन के अन्दर से अपहरण करने वाले 5 व्यक्तियों सहित अपहृत विजय लाल उराँव को वाहन के अन्दर पाया गया. तलाशी के क्रम में सुमो से 2 पीस लोहे का रॉड, एक बाँस का डंडा, रस्सी, कुल्हाड़ी समेत अन्य समान बरामद किया गया. अपहृत विजय लाल उराँव को पुलिस सकुशल बरामद कर उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया.