Ranchi: रांची के नामकुम इलाके में किराये के मकान में रह रहे आरोपी के पास से पुलिस छापेमारी कर पिस्टल समेत अन्य समान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी में बुंडू थाना क्षेत्र के पुराना बाजरा टोली निवासी अंकित जायसवाल और तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह निवासी किशन सोनी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से पिस्टल, 4 लाइव बुलेट, 1अमेरिकन टुरिस्टर बैग और दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि बेलबगान निवासी धनेश्वर नायक के मकान में रहने वाले किरायेदार अंकित जायसवाल के पास अवैध हथियार है. अंकित अपराधिक प्रकृति का बताया जा रहा है. सूचना पर डीएसपी (मु) प्रथम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल बेलबगान निवासी धनेश्वर नायक के मकान में रहने वाले किरायेदार अंकित जायसवाल के कमरे में छापामारी किये जाने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे उपलब्ध बल की सहायता से पकड़ कर उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से 7.65 एमएम का एक पिस्टल एवं अनलोड करने पर उसमें 7.65 एमएम का 4 गोली बरामद किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में अंकित ने पुलिस को बताया कि उसे हथियार उसके दोस्त किशन सोनी ने दिया था. उसी दौरान किशन सोनी भी पहुँच गया, जिसे पकड़ कर पूछ-ताछ कि एक अन्य व्यक्ति ने दिया था. जिसे रखने के लिए अंकित को दिया गया था. कांड के शेष तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उसके छिपे होने के संभावित सभी ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.