Ranchi: ट्रेन से मोबाइल चोरी कर सस्ते दामों में बेचने वाले आरोपी पलामू के देवरी ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में उपेंद्र कुमार मेहता और अशोक पासवान का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी के 23 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि उपेंद्र कुमार मेहता जो पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है, ट्रेनों और घर मे मौजूद है. आरोपी आसपास के क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करता है और सस्ते दामों पर उन्हें बेचता है. उसके पास चोरी के कई मोबाइल होने की संभावना थी. सूचना देवरी ओपी के प्रभारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ छापेमारी दल आरोपी को पकड़ा. छापेमारी के दौरान उपेन्द्र कुमार मेहता ने ट्रेनों व अन्य क्षेत्रों से मोबाइल चोरी करने और उन्हें बेचने की बात स्वीकार की. उसके घर से कुल 18 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए. उसकी निशानदेही पर उसके साथी अशोक पासवान को पकड़ा गया. अशोक पासवान के पास से भी 5 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया. दोनों अरोपी को गिरफ्तार कर हुसैनाबाद (देवरी ओपी) थाना (कांड संख्या-241/24) में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उपेन्द्र कुमार मेहता का आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर रेल थाना कोडरमा और रेल थाना धनबाद में मामला दर्ज है.