Ranchi: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चल रही तैयारियों का हेमंत सोरेन ने बुधवार को निरीक्षण किया. हेमंत सोरेन अकेले शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि सहयोगी दलों में अभी सहमति नही बनी है. 28 नवंबर को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने समारोह स्थल में मंच निर्माण, साज सज्जा, विद्युत, ध्वनि तथा सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के स्वागत -सत्कार एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि समारोह स्थल तक आवागमन और वाहनों के पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए ,ताकि किसी भी स्तर की किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यहां पेयजल के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. इस मौके पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची के डीसी वरुण रंजन, एसएसपी चंदन सिन्हा एवं कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

By Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed