Ranchi: रामगढ़ जिले में दो घरों में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि घटना में सम्मिलित करीब आधा दर्जन अपराधी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी में रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र स्थित अतना निवासी दीपक कुमार, भादवा निवासी शमीम खान उर्फ़ सोनी खान ओर हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के कजरी निवासी ओर शृष्टि ज्वेलर्स के मालिक रविन्द्र सोनी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक बाइक (JH02B6392), 475 ग्राम के 12 जोड़ा चांदी का पायल, 66 ग्राम के 6 पीस चांदी का चैन, सोने का बिस्कुट और चांदी का बिस्कुट पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 21 सितंबर को वेस्ट बोकारो ओपी स्थित सोनडीहा गांव में संतोष सोनी के घर में 3-4 अज्ञात हथियारबंद अपराधी एवं दिनांक-26-27 सितंबर की रात सोनडीहा गांव निवासी बबलू सोनी के घर में 6 अज्ञात हथियारबंद अपराधी घर में घुसकर घर के सदस्यों को कब्जे में लेकर घर में रखे जेवरात तथा कैश रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संदर्भ क्रमशः माण्डू (वेबो) थाना (काण्ड संख्या- 226/24) और (230/24) में मामला दर्ज किया गया. वही मामले की उद्भेदन के लिए रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल आरोपी का पता लगाते हुए छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान के दौरान मानवीय एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर दीपक कुमार ओर शमीम खान उर्फ़ सोनी खान को गिरफ्तार किया गया. निशानदेही पर काण्ड में लूटी गयी सामान हजारीबाग जिले के चरही स्थित श्रृष्टि ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया तथा ज्वेलर्स दुकान के मालिक रविन्द्र सोनी को भी गिरफ्तार किया गया. वही घटना में शामिल अन्य 6 अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. फिरार अपराधियों का अपराधिक इतिहास