Ranchi: बिहार झारखंड समेत आठ राज्यो के सीएम के साथ सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक करेंगे. नक्सल प्रभावित आठ राज्यों के सीएम के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. नई दिल्ली में होने वाली बैठक में झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सीएम शामिल होंगे. इस बैठक में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों को विकास सहायता प्रदान वाले मंत्रालयों के पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. केंद्र सरकार नक्सलियों पर शिकंजा कसने की रणनीति बना रही है. बैठक में केंद्र, राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी विचार-विमर्श में भाग लेंगे. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के विरुद्ध गृह मंत्रालय राज्यो के साथ बड़ा प्लान तैयार कर रहा है. कश्मीर में आतंकी फंडिंग रोकने के तर्ज पर नक्सलियों के फंडिंग रोकने का एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.
बता दें कि 2010 के मुकाबले 2023 में वामपंथी उग्रवाद हिंसा 72 प्रतिशत घटे हैं. वही नक्सली हिंसा में मरने वालों की संख्या में 86 प्रतिशत की कमी आई है. न केंद्र सरकार मार्च, 2026 तक वामपंथी उग्रवाद के पूरी तरह से खत्म करने का टारगेट रखा है. नक्सलवाद के खतरे से लड़ने में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्य सरकारों झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.