Ranchi: पाकुड़ पुलिस ने स्कार्पियो चोरी करने वाले इंटरेस्टेट गिरोह के सरगना को पकड़ा है. यह गिरोह सिर्फ स्कार्पियो को अपना निशाना बनाता था. और कबाड़ी में बेच देता था. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित अघोरिया बाजार शनिचरा स्थान निवासी शत्रोहन कुमार उर्फ चंदन और हथ्था थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी राजा उर्फ मो अली का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में रखे स्कोर्पियो एस-11 WB 66AC-8905 ओर मुजफ्फरपुर स्थित कबाड़ी दुकान से स्कोर्पियो एस-07 JH 16D-1201 का इंजन, चेचिंस तथा अन्य पार्टस पुलिस ने बरामद किया. रविवार को घटना की जानकारी देते हुए पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को पाकुड़ टाउन नगर थाना क्षेत्र के भगतपाड़ा मैन रोड स्थित जगदीश प्रसाद भगत के घर के सामने से अज्ञात चोर दो स्कोर्पियो (एस-11 WB 66AC-8905 ओर एस-07 JH 16D-1201) चोरी कर ली. मामले को लेकर जगदीश प्रसाद भगत के लिखित आवेदन के आधार पर टाउन थाना (काण्ड संख्या-245/2024) प्राथमिकी दर्ज की गई. वही मामले के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया. छापामारी टीम बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिलों में लगातार छापामारी कर इस कांड में चोरी गई दोनो स्कोर्पियो बरामद किया गया. वही शत्रोहन कुमार उर्फ चंदन और मो अली उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया. घटना में चोरी की एक स्कोर्पियो सीवान से बरामद किया गया. जबकि दूसरा स्कोर्पियो आरोपी ने वैशाली जिले के बलिगॉव थाना क्षेत्र स्थित एक कबाडी वाला को बेच दिया गया था. जिसे कबाडी वाले से कटवा दिया गया था. पुलिस गाड़ी के पार्ट को बरामद किया.
दर्जनों स्कॉर्पियो उड़ाने वाले आरोपी पर झारखंड बिहार में दर्ज है तीन दर्जन से अधिक मामले
वही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है. चोरी की वाहन खरीदने एवं कबाडी वाले की भी तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपी गिरोह के सरगना है. जिस पर बिहार झारखंड में तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. दर्जनों स्कॉर्पियो उड़ाने में इसकी संलिप्त रही है. इस कांड के उदभेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.