Ranchi, साहिबगंज के राधानगर थाना पुलिस ने बड़हरवा- राजमहल मुख्य मार्ग पर एक कार से ब्राउन सुगर बरामद किया है. बताया जा रहा है कि रांची तरफ से राजमहल ब्राउन सुगर बेचने जा रहे थे. पुलिस कार सवार दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला निवासी अब्दुल रज्जाक (उम्र 45 वर्ष) पिता-स्व० सादेक शेख और सराईकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के इम्तियाज खान (उम्र 31 वर्ष) पिता गुलशेर खान का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 930 ग्राम ब्राउन सुगर, एक कार (JH05D/0975), तीन मोबाइल और 4,500 रूपया पुलिस बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक साहेबगंज एसपी को सूचना प्राप्त हुई की बड़हरवा- राजमहल मुख्य मार्ग से एक उजले रंग की कार में कुछ व्यक्ति ब्राउन सूगर लेकर राजमहल की तरफ जाने वाले हैं. सूचना पर एसपी ने एक छापामारी टीम का गठन किया. छापामारी दल राधानगर थाना अन्तर्गत साल्टी पोखर के पास वाहन चेकिंग शुरू की. कुछ देर के बाद बड़हरवा की तरफ से बताये गए कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोक कर तलाशी लेने पर डिक्की में सीट के नीचे एक चैम्बर में छिपा कर रखे ब्राउन सूगर बरामद किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया गया कि ये ब्राउन सूगर है, जिसे बेचने के लिए राजमहल ले जा रहे थे. इस संबंध में राधानगर थाना काण्ड संख्या-172/24 दिनांक 05/10/24 धारा 18/21/29 NDPS Act के तहत दर्ज किया गया है. वही दोनों आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.