Patna: मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ की सँयुक्त कार्रवाई में फर्जी आर्म्स लाइसेंस व हथियार मुहैया कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीनों को सदर व ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से दबोचा है. आरोपी की पहचान भोजपुर जिला के बहोरनपुर थाना के टिकापुर निवासी मुन्ना राय, भोजपुर के ही रघुनाथपुर थाना के आलोक कुमार मिश्रा , रोहतास जिला के कछवां थाना के मंगराव निवासी धनंजय चौबे और गया जिला के आतीं थाना के पिंटू शर्मा उर्फ मुकेश के रूप में की गई है. आरोपी के पास से 0.32 बोर का तीन रेगुलर पिस्टल, बारह बोर का एक डीबीएल बंदूक, 52 जिंदा कारतूस, मैगजीन छह, फर्जी आर्म्स लाइसेंस चार, फर्जी बीएसएफ का पहचान पत्र एक व चार मोबाइल फोन पुलिस बरामद किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मुन्ना राय को गिरोह का सरगना व आर्म्स तस्कर है. उसके द्वारा ही सभी लोगों को फर्जी आर्म्स लाइसेंस व हथियार मुहैया कराया जाता था. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन एजेंसी के मालिक का दो बॉडीगार्ड के पास फर्जी आर्म्स लाइसेंस है. दोनों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया. उनके आर्म्स के लाइसेंस की जांच की गयी तो फर्जी पाया गया. इसके बाद रोहतास के धनंजय चौबे व भोजपुर जिला के मुन्ना राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके आर्म्स को जब्त कर लिया गया.