Ranchi: नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी शाहिल शेख को पाकुड़ के मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को वायरल वीडियो के बारे में बीते गुरुवार को जानकारी मिली थी. इसके बाद मामले की जांच में पता चला कि मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र स्थित ग्राम चेंगाड़ंगा निवासी आरोपी शाहिल शेख, पिता-रबीउल शेख ने नाबालिंग लड़की का अश्लील वीडियो वायरल किया है. मामले को लेकर पुलिस मालपहाड़ी ओपी (कांड संख्या- 285/24) में आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया. आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकाने पर छापेमारी के क्रम में शनिवार को गिरफ्तार किया.