Ranchi: बेखौफ अपराधियों ने पिछले चौबीस घंटे में दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी मची है. शनिवार को बिरसानगर के रहने वाले सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इससे पहले शुक्रवार देर रात डिमना रोड स्थित उमा टिफिन के पास बाइक सवार तीन अपराधी युवक को घेरकर फायरिंग की. जिसमे एक युवक की मौत हो गई. वही दूसरे युवक जख्मी हो गया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
पहली घटना टेल्को थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियो ने बिरसानगर से साकची फिजियोथेरेपी कराने जा रहे स्कूटी सवार युवक को सीटू तालाब के पास अचानक अपराधी फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुनील को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में सुनील का साथी गुलशन भी घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है.
वही दूसरी घटना ओलीडीह थाना क्षेत्र का है. जहां आपसी रंजिश में अपराधियों ने डिमना रोड स्थित उमा टिफिन के पास आधी रात को अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इसमे टोनी सिंह नामक युवक की मौत हो गई. जबकि विष्णु नामक युवक के पैर में गोली लगी है. जिसका इलाज चल रहा है. टोनी सिंह अपने दोस्तों के साथ डिमना रोड स्थित उमा टिफिन के पास खड़ा था, इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियो ने फायरिंग शुरू कर दी. टोनी सिंह कुछ समझ पाता अपराधी ने उसके सिर में गोली मार दी.घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सभी अपराधी वहां से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने टोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल विष्णु का इलाज टीएमएच में चल रहा है.
पुलिस ने मौके से एक कार जब्त किया है. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक टोनी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं. कुछ लोगो से पूछताछ की जा रही है.