Ranchi: झारखण्ड विधानसभा को लेकर बुधवार को बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने किया. मौके पर डीएसपी शंकर कामती समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. एसएसपी ने मतगणना स्थल की तमाम व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सम्बंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के रख- रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. मतगणना केंद्र के निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने परिसर में सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, पेयजल व शौचालय आदि की व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया व व्यवस्था को और भी बेहतर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारीयों को दिया.