Ranchi: चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सुरक्षाबलों को पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने चुनाव को लेकर ब्रीफ किया. शनिवार को जवानों को सुखा राशन भी वितरण किया. झारखंड विधान सभा चुनाव ड्यूटी के लिए अन्य राज्य से पाकुड़ जिले में प्रतिनियुक्त CAPF सहित अन्य कम्पनी के जवानो और पदाकारियों, गृह रक्षकों को एसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्र में उनके आवासन स्थल पर जाकर उनका स्वागत किया. जवानों को चुनाव ड्यूटी के संबंध में ब्रिफिंग किया गया. साथ ही सभी को सुखा राशन का भी वितरण किया गया.
वही चुनाव को लेकर पाकुड़ पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एरिया डॉमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया गया.