Ranchi: लातेहार पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के 1 लाख के ईनामी नक्सली गुलशन उराँव उर्फ फुलचंद उराँव को गिरफ्तार किया है. मनिका थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी नक्सली को उस वक्त पकड़ा गया जब वह कुमण्डीह रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा था. पुलिस के अनुसार गुलशन उरांव के मनिका क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना लगातार मिल रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी गुलशन उराँव उर्फ फुलचंद उराँव को कुमण्डीह रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए देखा गया है. सूचना पर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस की छापेमारी टीम कुमण्डीह रेलवे स्टेशन में गुप्त तरीके से रेकी कर छापामारी के क्रम मे नक्सली गुलशन उराँव उर्फ फुलचंद उराँव को गिरफ्तार किया. गुलशन उराँव उर्फ फुलचंद उराँव भाकपा माओवादी का प्रमुख सदस्य रहा है जिस पर बारेसाँद थाना में कांड दर्ज है. लेवी मांगने, धमकी देने, गोली चलाने में माहिर गिरफ्तार नक्सली कई वर्षों से फिरार चल रहा था.