Ranchi, धनबाद के पाथरडीह थाना पुलिस ने 8.94 लाख लूट और फायरिंग मामले में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी फ्लिपकार्ट ऑफिस के क्लेक्सन एजेंट पर भी फायरिंग में भी शामिल था. गिरफ्तार आरोपी में धनबाद जिले के गोण्दुडीह ओपी के बरमसिया निवासी धीरज कुमार गुप्ता उर्फ भोलु और भूली ओपी क्षेत्र के भूली बस्ती निवासी गौतम धीवर उर्फ गोगो उर्फ बाबा उर्फ गौतम बंगाली का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त अपाची (JH10CN-2003), दो एंड्राईड मोबाईल, 122000 रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त देसी पिस्टल, एक गोली, घटनास्थल से एक खोखा सहित अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को सुबह 10.20 बजे चासनाला मोड से करीब 100 मीटर की दुरी पर मुख्य सडक पर अज्ञात अपराधियो ने बलियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकुल मिश्रा को गोली मारकर करीब 8.94 लाख की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर पाथरडीह थाना (काण्ड संख्या- 16/24) बीएनएस धारा- 310(2)/311 एवं 27 आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वही एसएसपी ने एसडीपीओ के निर्देशन ओर जोड़ापोखर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी की टीम तकनीकी जाँच एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान में जुटी थी. इसी क्रम में शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि घटना में संलिप्त अन्य संदिग्ध बलियापुर कुसुमाटांड की तरफ जा रहा है. एसएसपी के आदेश पर छापेमारी टीम बलियापुर जाने वाले रास्ते मे कुसुमाटाड के पास से धीरज कुमार गुप्ता उर्फ भोलु ओर गौतम धीवर उर्फ गोगो उर्फ बाबा उर्फ गौतम बंगाली को पकड़ा. दोनो आरोपी पुलिस के समक्ष घटना मे गोली चलाकर पैसा लुटने की बात स्वीकर किया. आगे पूछताछ में गौतम ने बताया की चासनाला मोड़ के पास फ्लिपकार्ट ऑफिस का कैस क्लेक्सन एजेंट को उसी ने गोली मारी थी. दोनो के निशानदेही पर लूट का 1.22000 रुपये, घटना मे प्रयुक्त अपाची, देसी पिस्टल, एक जिन्दा गोली एवं घटना स्थल से एक खोखा पुलिस बरामद किया.
बता दे कि पुर्व मे इस काण्ड के अप्राथमिकी आरोपी अभिषेक कुमार मंडल उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ फन्टुस, पिन्टु कुमार पासवान उर्फ पिन्टु पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है. अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है.