Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर वहनों की जांच की जा रही है. इसी संदर्भ में सोमवार को धनबाद डीसी माधवी मिश्रा महोदया एवं एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने हरिहरपुर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर स्थापित अमलखोरी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वरीय पदाधिकारियों ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों को जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर व ऑनर का नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली अन्य सामग्रियां मिलने पर जब्त करने का निर्देश दिया। छोटे वहनों के साथ साथ बड़े वाहनों की भी औचक जांच करने का निर्देश दिया गया.